वायरल वीडियो पर कांग्रेस का पलटवार, एक कार्यकर्ता ने पैर खींच दिया तो गिर पड़ेंगे सीएम शिवराज

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एवं भाजपा की राजनीतिक लड़ाई शुरू हो चुकी है। अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी की जा रही है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से लगातार दो वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस, भाजपा पर हमलावर हो गई है। क्योंकि दोनों ही वीडियो में कांग्रेस के नेताओं का मजाक उड़ाया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की बात छोड़िए कांग्रेस का एक कार्यकर्ता ही यदि मुख्यमंत्री के पैर पकड़ कर खींच देगा तो वह औंधे मुंह गिरेंगे, इनका पता भी नहीं लगेगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में पूरी तरह से कमजोर हो चुकी है। अब आने वाले समय में मुख्यमंत्री स्वयं अपना घर सुरक्षित कर लें। वहां उन्हें वापस जाकर किस रूप में रहना है इस बारे में सोच लें।
सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ वीडियो इस प्रकार के भी जारी किए गए हैं, जिसमें शिवराज सिंह चौहान को अंगद और कमलनाथ को रावण के रूप में प्रदर्शित किया गया है। कांग्रेस इसे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बता रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने कहा कि भाजपा हमेशा धर्म की रक्षा का दावा करती है और हमारे देवी-देवताओं का इस्तेमाल करती है। यह केवल भाजपा का ही काम है क्योंकि कांग्रेस पार्टी कभी भी इस तरह का काम नहीं करती है।
कांग्रेस प्रवक्ता का मानना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो बनाकर डालना और किसी राजनीतिक व्यक्ति का मजाक उड़ाना ठीक बात नहीं है। इन कामों से कहीं ना कहीं राजनीति की भाषा परिवर्तित होती जा रही है, जो कि आने वाले समय में घातक सिद्ध हो सकती है। चुनाव से पहले ही लगातार दो वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कांग्रेस के नेताओं का मजाक उड़ाया गया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी यह नहीं स्वीकारा है कि जारी किए गए वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने बनाए हैं, लेकिन जांच की बात जरूर कह रही है।