लोकसभा की कार्यवाही न होने पर गुस्साए आडवाणी, कहा- सदन चलेगी भी या नहीं?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रहे कांग्रेस के सांसदों ने आज भी लोकसभा में नारेबाजी की. साथ ही अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दिये जाने पर सदन से वॉकआउट किया.
सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. वे मुद्दे पर प्रधानमंत्री से माफी की मांग कर रहे थे. हंगामे के बीच ही स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल चलाया.
इस दौरान कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप आकर नारे लगा रहे थे और आसन से पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के खिलाफ की गयी कथित टिप्पणी के संबंध में बोलने की अनुमति मांग रहे थे.
हालांकि अध्यक्ष ने उनसे अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया और स्पष्ट किया, मैं आपको अनुमति नहीं दूंगी. आम सभाओं और चुनावी सभाओं के मुद्दे पर बात रखने की अनुमति नहीं दूंगी. इस बीच कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को जोर जोर से यह कहते सुना गया, आपको हमारी बात सुननी होगी. सरकार यह तय नहीं करेगी कि क्या सुना जाए. अध्यक्ष ने नारेबाजी और हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाया.
शून्यकाल शुरू होने पर भी कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते रहे और अपनी बात रखने की अनुमति मांगते रहे. वे चाह रहे थे कि उक्त मुद्दे पर सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बात रखने की अनुमति दी जाए.
खड़गे ने अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहना भी चाहा लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस के सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान ही सदन से वॉकआउट किया.