पृथ्वी ने 17 साल की उम्र में जड़ा शतक, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

लखनऊ। मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 17 साल 320 दिन की उम्र में दलीप ट्रॉफी का अपना पदार्पण मैच खेलते हुए शतक जड़ा। यहां इंडिया ब्लू के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन सोमवार को इंडिया रेड की ओर से पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी ने 249 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही वह दुलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। साथ ही वह सचिन तेंडुलकर के बाद दुलीप ट्रॉफी के पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। सचिन ने इसी टूर्नामेंट के पदार्पण मैच में 17 साल 262 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड की ओर से पृथ्वी के अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक (111 रन) ने भी शतकीय पारी खेली। कार्तिक ने पृथ्वी के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 211 रन जोड़े, जिसकी बदौलत इंडिया रेड पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 317 रन बनाने में सफल रही।
स्टंप के समय इशांक जग्गी (नाबाद 9) पिच पर डटे हुए थे, जबकि बाबा इंद्रजीत (4) का विकेट गिरने के साथ ही दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया। इंडिया ब्लू की ओर से भार्गव भट ने 3 विकेट हासिल किए।दुलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी दोनों में अपने पदार्पण मैचों में शतक जड़ने वाले पृथ्वी सचिन और दीपक हुड्डा के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गए।
करियर का सिर्फ तीसरा प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे पृथ्वी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ 120 रन था, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए बनाए थे, जो उनका रणजी ट्रॉफी में पदार्पण मैच था।