100वां वनडे खेल रहे हैं डेविड वॉर्नर, फर्स्ट क्लास खेले बिना हुए थे सिलेक्ट

डेविड वॉर्नर बुधवार को टीम इंडिया के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
अपने 100वें मैच पर ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान वॉर्नर ने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच भी खेलना सपने के साकार होने जैसा है. मैं आज जहां भी हूं, मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां तक भी आउंगा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉर्नर की अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में एंट्री हुई. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के वह पहले क्रिकेटर हैं, जो बिना प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले राष्ट्रीय टीम में चुने गए. अपने दूसरे वनडे मैच में ही तेज़ी से 69 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिया था. हालांकि, कुछ दिनों में ही उनकी परफॉर्मेंस खराब हो गई. लेकिन, 20-20 में वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे.
साल 2011 में वॉर्नर ने भारत के खिलाफ मैच में वनडे क्रिकेट में वापसी की. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी दावेदारी मज़बूत की. साल 2011 से 2014 के बीच वॉर्नर को 43 मैच में मौका मिला. इसमें उन्होंने 34.12 की औसत से 1433 रन बनाए.
साल 2015 में पर्थ की पीच पर अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने 178 रन बनाए. इसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा. इस दौरान उन्होंने 48 मैच में 2554 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा.
99 मैच के अपने करियर में वॉर्नर ने कुल 4093 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 40 से ज़्यादा की औसत और 90 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके आगे भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 45.15 की औसत और 92.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.