धोनी के भविष्य पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, जानिए टी20 विश्व कप की टीम में कैसे बनेगी जगह!

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के संन्यास की खबरें फिर सुर्खियों में हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Australia) में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए कमर कस रहा है, टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने धोनी के संन्यास के मामले में बड़ा खुलासा किया है. टीम इंडिया के दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद रवि शास्त्री ने खुलकर विभिन्न मामलों पर अपनी राय रखी है और धोनी को लेकर भी उन्होंने रुख स्पष्ट किया है.
धोनी कब खेलना शुरू करते हैं…
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से महेंद्र सिंह धोनी (Maahendra Singh Dhoni) के भविष्य के बारे में पूछा गया था. सभी के मन में सवाल है कि क्या धोनी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा होंगे या नहीं. इस बारे में रवि शास्त्री ने कहा, ‘ये सब निर्भर करता है कि धोनी कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल (IPL) में कैसा खेलते हैं. धोनी के विकल्प के तौर पर अन्य विकेटकीपर कैसा प्रदर्शन करते हैं या फिर इन विकेटकीपरों और धोनी के प्रदर्शन में कौन बेहतर होगा. इस लिहाज से आईपीएल बड़ा मंच होगा क्योंकि ये अंतिम टूर्नामेंट होगा, जिसके बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारत की टीम करीब-करीब तय हो जाएगी.’
आईपीएल तक इंतजार कीजिए
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘इस बात का अनुमान लगाने के कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल होगा, आप आईपीएल (IPL) तक इंतजार कीजिए. उसके बाद ये फैसला लेने की स्थिति आएगी कि आपके पास देश में सर्वश्रेष्ठ 17 खिलाड़ी कौन से हैं.’ भारतीय टीम के हेड कोच के इस बयान के बाद अब नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले साल होने वाले सीजन पर हैं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे.
ऋषभ पंत पर बोले—एक दिन में सुपरस्टार नहीं बन सकते
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेहतरीन बल्लेबाज बताते हुए कहा कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने पंत से सिर्फ इतना कहा कि आप युवा हैं और आपसे कोई भी एक दिन में सभी कुछ सीख लेने की उम्मीद नहीं कर रहा है. आप गलतियां करेंगे लेकिन आप बैठकर उन गलतियों के बारे में सोचेंगे और उन्हें दूर करेंगे तो आपको अहसास होगा कि इस खेल ने आपको क्या सिखाया. आप एक दिन में सुपरस्टार नहीं बन सकते. आपकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आएंगे. यही जीवन है, लेकिन आप जिततनी अधिक मेहनत करेंगे, जितने अधिक बलिदान करेंगे, भविष्य में उतने ही बेहतर होकर सामने आएंगे.’