वेगनर ने वेस्टइंडीज को किया तहस-नहस, न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में

वेलिंगटन। नील वेगनर ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (39/7) करते हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पारी को सस्ते में ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी को 134 पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड पहले दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 1 विकेट पर 67 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गया। न्यूजीलैंड अभी पहली पारी में 67 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष है।
न्यूजीलैंड को एकमात्र झटका टॉम लाथम (37) के रूप में लगा जो होल्डर के शिकार बने। जीत रावल 25 और कप्तान केन विलियम्सन बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और वेगनर की अगुआई में गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया। किरोन पॉवेल (42) को छोड़कर कोई भी मेहमान बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का प्रतिकार नहीं कर पाया। क्रेग ब्रैथवेट ने 24 और शेन डॉवरिच ने 18 रन बनाए।
वेगनर ने 39 रन देकर 7 विकेट लिए, जो न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी गेंदबाज का दूसरा श्रेष्ठ प्रदर्शन है। ट्रेंट बोल्ट ने 36 रनों पर 2 विकेट लिए। इससे पहले रिचर्ड हैडली ने 1976 में वेलिंगटन में भारत के खिलाफ 23 रनों पर 7 विकेट झटके थे।