ज़हीर-सागरिका के रिसेप्शन पर जमकर नाचे विराट-अनुष्का

नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ ज़हीर ख़ान और सागरिका घाटगे के रिसेप्शन पर पहुंचे.
ज़हीर के रिसेप्शन का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली-अनुष्का, ज़हीर और सागरिका के साथ जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं.
ज़हीर-सागरिका के रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्ज़ा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और अजीत अगरकर जैसे क्रिकेट की दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने शिरकत की.
+
विराट श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर रिसेप्शन में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. कोहली ने नागपुर में हुए दूसरे मुकाबले में आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए 267 गेंदों में 213 रन बनाए और भारत को बड़ी लीड दी. कोहली के अलावा मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा के शतकों ने भारत को मज़बूती दी. भारत ने चौथे दिन श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से मात दी.
कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं सिर्फ वैसे ही खेलना चाहता था जैसे खेलता हूं. स्ट्राइक रोटेट करना और टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा करना ताकि श्रीलंका को ऑलआउट कर सकें. हमें इसी रणनीति के साथ विदेशी दौरे में भी उतरना होगा.