मेहंदी पुर बालाजी मंदिर के रेलिंग में करंट से कई लोग झुलसेमेहंदी पुर बालाजी मंदिर के रेलिंग में करंट से कई लोग झुलसे

दौसा। आस्था के केंद्र मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आज बड़ी दुर्घटना बाल-बाल टल गई। दरअसल, शनिवार सुबह 7:30 बजे मंदिर में लगी रेलिंग में अचानक बिजली की करंट दौड़ गई। कई लोगों को झटके लगे लेकिन किसी को गंभीर चोटें नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, जिस दौरान ये हादसा हुआ मंदिर में करीब 40 श्राद्धलु कतार में खड़े थे। रेलिंग का सहारा लेकर खड़े लोगों को अचानक तेज करंट का झटका लगा। घटना के बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई। झुलसे लोगों ने निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया।

बालाजी मंदिर में आरती हॉल की तरफ दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बारिश का मौसम होने से ट्रांसफार्मर के आसपास पानी भर जाने के कारण रेलिंग में अर्थिंग बन गई। जिससे रेलिंग में करंट दौड़ गई।

घटना के बाद मंदिर इलाके की बिजली बंद करवाई गई। बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच कर खंभे को सुरक्षित करने का उपाय कर रहें हैं।