मोबाइल को आधार से लिंक करने की नहीं बढ़ेगी डेट

अगर आपने मोबाइल को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि मोबाइल को आधार से लिंक कराने की डेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने गुरुवार को सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मोबाइल और आधार को लिंक करने की तारीख सरकार ने छह फरवरी रखी थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. हालांकि उन्होंने साफ किया कि आधार को दूसरी सेवाओं के साथ लिंक करने की तारीख 31 मार्च 2018 तक बढ़ायी जाएगी.

अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जस्टिस श्रीकृष्णा की अगुवाई वाली डेटा प्रोटेक्शन कमिटी फरवरी 2018 तक सरकार को फाइनल रिपोर्ट दे देगी. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को आधार कार्ड की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सरकार ने यह बात कही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने कहा कि आधार को अलग-अलग सरकारी सेवाओं के साथ जोड़ने के केंद्र के कदम पर रोक की मांग वाली अंतरिम याचिकाओं की सुनवाई के लिए वह अगले हफ्ते एक संवैधानिक पीठ बनाएगी.