‘कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद IPL में खेलेंगे डेविड वॉर्नर’

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के मैनेजर ने गुरूवार को कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वह इसमें हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे। पिछले हफ्ते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था और इस महामारी को देखते हुए इसके आयोजन पर भी संशय बना हुआ है।

वार्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ‘द ऐज’ से कहा कि अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो डेविड वार्नर इसमें खेलना चाहेंगे। बता दें कि आईपीएल में इस साल 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अभी भी इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनने की अनुमति दी जाए या नहीं। इस टूर्नामेंट में वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल भी खेलेंगे। कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 के तारीख में बदलाव किया था। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन अब टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस के 195 मामलों में से 32 विदेशी शामिल हैं और चार की मौत हो चुकी है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 36 हजार के पार हो गई है। इसके अलावा करीब 9 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं।