सीरिया : फरात बांध पर कर्मचारियों को निशाना बनाकर किया गया हवाई हमला, 1 की मौत
सीरिया के रक्का प्रांत में फरात नदी के बांध की मरम्मत कर रहे कर्मचारियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए.
ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि ये हवाई हमले मंगलवार को तब्का शहर में अमेरिका के नेतृत्व वाले आतंकवाद रोधी गठबंधन ने किए जिसमें इंजीनियर अहमद हुसैन और अन्य कर्मचारी की मौत हो गई.
संस्था के मुताबिक, इस हवाई हमले में अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं.
अमेरिका के नेतृत्व में हवाई हमलों की वजह से फरात बांध संचालनरत नहीं है.
यह बांध 60 मीटर ऊंचा और 4.5 किलोमीटर लंबा है और सीरिया का सबसे बड़ा बांध है.
इसका निर्माण 1968 और 1973 के बीच किया गया था.