दीपिका पादुकोण ने करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते वक्त ‘छोटे कपड़े’ पहनने के लिए प्रियंका के बाद अब दीपिका ट्रोल्स की नई शिकार बन गई हैं। इंटरनेशनल मैग्जीन मैक्सिम ने हाल में दुनियाभर से कराए गए सर्वे में दीपिका पादुकोण को सबसे हॉट महिला का खिताब दिया है। दीपिका ने अपनी शूट की गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो काफी ट्रोल किया जा रहा है।
हॉलीवुड की फिल्म ‘xxx’ हो या कान फिल्म फेस्टिवल और या फिर किसी मैग्जीन के कवर पर दीपिका की तस्वीर होना। कहीं न कहीं किसी न किसी तरीके से दीपिका चर्चा में बनी ही रहती हैं।
इस बार ये चर्चा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों की वजह से हैं। दरअसल, अभी हाल ही में इंटरनेशनल मैग्जीन मैक्सिम ने दुनिया भर में सर्वे कराया था कि सबसे ज्यादा हॉट महिला आखिर कौन है जिसमें दीपिका पादुकोण को चुना गया। इस मैग्जीन के लिए दीपिका ने कुछ फोटोशूट कराए थे जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
सभी फोटो में उन्होंने सिजलिंग पोज दिया है। हालांकि, इन तस्वीरों में दीपिका बहुत ही बोल्ड और बिंदास नजर आ रही हैं, लेकिन उनके फॉलोअर्स को ये तस्वीरें कुछ अच्छी नहीं लगीं और जब अच्छा नहीं लगा तो करने शुरु कर दिया कमेंट्स करना।