भोपाल में दिल्ली इनकम टैक्स टीम का छापा, करोड़ों की काली कमाई उजागर होने के संकेत

भोपाल। मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार सप्लाई करने वाली कंपनी एमपी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आई आयकर विभाग और मध्य प्रदेश आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी में देसी हवाला का पैसा लगा हुआ है, इस बात की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग की इन्वेटीगेशन विंग ने छापेमारी की है।

भोपाल के मण्डीदीप स्थित एमपी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी पर ये छापामार कार्रवाई की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम मौजूद है। जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे ये कार्रवाई शुरू की गई। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम सहित मौके पर पुलिस और एसएएफ के जवान भी मौजूद हैं। तकरीबन 25 लोगों की टीम फर्म से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जबकि इस कम्पनी पर छापा मारा गया हो। पिछले साल जुलाई में भी इसी कम्पनी को आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने अपने निशाने पर लिया था। तब भी प्रदेश भर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी।

बीते साल हुई कार्रवाई में सामने आया था कि दलिया माफियाओं ने दो और कम्पनियों एमपी एग्रोनोटिक्स और एमपी फूड्स के नाम से देसी हवाला के पैसे का इस्तेमाल किया था। इस बारे में आयकर विभाग की टीम को तीन कम्पनियों में डमी डायरेक्टर होने के कागजात मिले थे। आपको बता दें कि पिछली साल हुई कार्रवाई के मुताबिक एमपी न्यट्री फूड्स कम्पनी का सालाना टर्नओवर तकरीबन 6 सौ करोड़ रूपए था।

सूत्रों के मुताबिक नवजात बच्चों के निवाले और गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक भोजन में भारी भ्रष्टाचार में सरकारी अधिकारियों और दलिया सप्लायरों का रैकेट लंबे समय से सक्रिय था।