आदिवासियों को बांटे गए जूते-चप्पल विवाद में कूदे दिग्गी राजा, शिव’राज’ पर लगाया दलाली का आरोप

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोलते हुए आदिवासियों को बांटे गए जूते-चप्पलों में दलाली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि आदिवासी नगद पैसा चाहते हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनको जूते-चप्पल बांट रही है, क्योंकि ऐसा करने से दलालों को कमीशन मिलता है.
बीते दिनों केंद्रीय चर्म अनुसंधान ने सरकार द्वारा बांटे गए चप्पल-जूतों में कैंसर रसायन होने की बात कही थी, जिसके बाद से शिवराज सरकार को विपक्ष लगातार इस मामले में घेरने की कोशिश कर रहा है. अब दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में सीएम शिवराज और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है.
कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष और चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर बनाम शब्द का प्रयोग करते हुए बीजेपी नेताओं को दलाल कहा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि -मामा जी बनाम शिवराज बनाम बीजेपी मजदूरों को नगद रुपये देने के बजाय कभी चप्पल, कभी जूते तो कभी पानी की बोतले खरीद कर दी जा रही है, जबकि मजदूर नगद चाहते हैं.
साथ ही दिग्विजय सिंह ने मजदूरों को जूते-चप्पल और पानी बांटने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें (मजदूरों को) ये सब क्यों दिया जाता है? क्योंकि इन वस्तुकों की जो केंद्रीकृत खरीदी की जाती है, उसमें मामा जी बनाम, शिवराज बनाम बीजेपी बनाम दलालों को कमीशन मिलता है.