हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस, शादी के बाद पति के साथ रख रही हैं रोजे,

टीवी के मशहूर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानि दीपिका कक्कड़ शादी के बाद अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ पूरे रीति रिवाज से रोजा रख रही हैं। आपको बता दें कि 22 फरवरी 2018 दीपिका ने शोएब से निकाह किया था। लखनऊ से 100 किलो मीटर दूर मौदाहा में दोनों का निकाह हुआ था और फिर मुंबई में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था। ये शादी इसलिए भी चर्चा में थी क्योंकि दीपिका ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। वह हिंदू से मुस्लिम बन गई थीं और उन्होंने अपना नाम फैजा इब्राहिम भी रख लिया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
बाद में एक इंटरव्यू में दीपिका ने इस बात पर को लेकर कहा था कि ये उनका निजी फैसला है और वह इस बारे में किसी को सफाई नहीं देना चाहती हैं। हाल ही में दीपिका की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह शोएब और उनके परिवार के साथ रोजा इफ्तारी में हिस्सा ले रही हैं। दीपिका का यह पहला रमजान है और वह इसके सारे रीति-रिवाज बड़ी ही खुशी से निभा रही हैं।
गौरतलब है कि सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब साल 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था।
वहीं दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से साल 2009 में शादी की थी। इस बात को सार्वजनिक रूप से शादी के तीन साल बाद लोगों को बताया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से ही आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।