मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी करेगी कांग्रेस नेता अहमद पटेल से पूछताछ, कसा शिकंजा

मनी लॉड्रिंग के एक केस में ईडी की पूछताछ में एक कॉर्पोरेट एक्जिक्यूटिव ने अहमद पटेल, उनके बेटे और दामाद का नाम लिया है जिसके बाद ईडी अहमद पटेल पर शिंकजा कस रही है। संदेसरा ग्रुप के एग्जिक्यूटिव सुनील यादव ने ईडी को दिए गए लिखित बयान में आरोप लगाया है कि इस ग्रुप के मालिक चेतन संदेसरा और उनके सहयोगी गगन धवन ने सिद्दीकी को काफी कैश दिया था। इसके अलावा ये भी बताया कि कैश फैजल पटेल के ड्राईवर को दिया गया था जिसे फैजल पटेल को पहुंचाना था।
कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल, उनके पुत्र फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी से एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) पूछताछ कर सकती है। ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। वहीं अहमद पटेलभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बता दें कि अहमद पटेल की राज्यसभा सदस्यता बचाने में खर्च 300 से 400 करोड़ रुपए का हुआ है। पता लगाना जरूरी है कि यह रकम कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल के किन शुभचिंतकों ने खर्च की। 5000 करोड़ रुपए के इस मनी लॉन्ड्रिग केस से राजधानी के संदेसारा ग्रुप ऑफ कंपनीज का नाम जुड़ा है।