जब खिलाड़ी मैदान पर लगा रहे थे छक्के, तब पत्नियां कर रही थीं ये काम

रविवार को टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 मुकाबला जीतकर इंग्लैंड से 3 मैचों की सीरिज 2-1 से जीत ली है। रोहित शर्मा का इस जीत पर बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने शानदार शतक लगाकर 199 जैसे बड़े टारगेट को छोटा बना दिया था। वैसे कल के खेल की एक और दिलचस्प बात ये है कि जब इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर छक्के लगा रहे थे तब उनकी पत्नियां स्टैंड्स पर जमकर एंजॉय कर रही थीं।

इस दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें धौनी की पत्नी साक्षी और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आशीष नेहरा की पत्नी, क्रुणाल पंड्या की पत्नी और शिखर धवन के बच्चे स्टैंड्स में हैं और जैसे ही रोहित शर्मा अपनी सेंचुरी पूरी करते हैं तो गर्ल्स गैंग स्टैंड्स में खड़ी होकर तालियां बजा रही हैं।

साक्षी ने भी इंस्टाग्राम पर गर्ल्स गैंग के साथ एक फोटो शेयर की थी। उनके साथ में जीवा भी नजर आ रही हैं, जो काफी मस्ती करती हुई दिख रही हैं।