विराट कोहली को प्रपोज करने वाली डेनियल को साथी खिलाड़ी ने कहा, ‘आपको थोड़ी जल्‍दी करनी थी’

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली, बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के साथ इटली में विवाह बंधन में बंध चुके हैं. अनुष्‍का से पहले इंग्लैंड की महिला टीम की प्लेयर डेनियल व्याट ने सोशल मीडिया के जरिये विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. विराट के विवाह बंधन में बंधते ही डेनियल की साथी खिलाड़ी इस मामले में उनकी चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं. डेनियल की हल्‍की-फुल्‍की खिंचाई करते हुए इंग्‍लैंड टीम की खिलाड़ी सारा टेलर ने कहा है कि आपने इस मामले में थोड़ी जल्‍दी करनी थी.

डेनियल टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने इस ट्वीट में विराट कोहली का नाम गलत लिखा था. उन्होंने virat kohli की जगह virat kholi लिखा था. डेनियल की इस चूक पर तब फैंस उनकी मजाक उड़ाने से नहीं चूके थे. एक यूजर ने लिखा था कि खोली का मतलब कमरा होता है और विराट का मतलब विशाल होता है.