व्यस्त शेड्यूल के लिए राजीव शुक्ला ने सीओए को ठहरया जिम्मेदार, कहा- विराट की चिंता जायज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गरुवार को व्यस्त शेड्यूल को लेकर कहा था कि अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने विराट की इस चिंता को सही बताया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विनोद राय की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की प्रशासनिक कमेटी (सीओए) ने भारतीय टीम के लिए बेहद खराब शेड्यूल बनाया है। खिलाड़ियों को हर दौरे पर परिस्थितियों में ढलने और आराम के लिए कुछ समय मिलना जरूरी है।
राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कोहली की बात से सहमत हूं। टीम इंडिया का क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त और तकलीफ देने वाला है। लगातार मैच या सीरीज नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों को थोड़ा आराम और परिस्थितियों में ढलने के लिए समय मिलना चाहिए। सीओए को कार्यक्रम तय करने से पहले इस बात का ध्यान में रखना चाहिए था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के महज पांच दिन बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने उतरी। अन्य विदेशी दौरों के मुकाबले इस टूर में भारतीय टीम को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला पाया।