मिसरोद के अर्बन तड़का रेस्टोरेंट और बैरागढ़ के एवरग्रीन रेस्टोरेंट पर आबकारी का छापा

बड़ी कार्यवाही, अस्सी हजार की अवैध शराब और वाहन जब्त

भोपाल। आबकारी विभाग द्वारा मिसरोद के अर्बन तड़का रेस्टोरेंट और बैरागढ़ के एवरग्रीन रेस्टोरेंट पर आज सुबह छापे डालकर भारी मात्रा में अवैध देशी मदिरा एवं वाहन बरामद किए है।

आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही बड़ी कार्यवाहियों की कड़ी में एक और बड़ी कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध देशी मदिरा एवं वाहन बरामद किए गए है।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी.भदौरिया के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की एक टीम ने 27 जून को मिसरोद स्थित अर्बन तड़का रेस्टोरेंट में और दूसरी टीम ने बैरागढ़ स्थित एवरग्रीन रेस्टोरेंट में प्रभावी कार्यवाही अवैध करते हुए अवैध मदिरापान के 20 प्रकरण दर्ज़ किए।

टीम ने 28 जून को तड़के अवैध मदिरा परिवहन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पिपलिया धाकड़ गाँव से आरोपी विशाल बाथम आत्मज हुकुम बाथम और विशाल सूर्यवंशी आत्मज गणेश सूर्यवंशी के पास से 54 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा व बिना नंबर का दुपहिया डियो वाहन बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1954 की धारा 34(1)क,34(2) के अंतर्गत प्रकरण क़ायम किया।

अवैध जब्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 80000 रुपए हैl

आरोपी गणों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए।  यह कार्यवाही वृत्त प्रभारी स्वाति बघेल द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला मौजूद रहा। सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल वीरेंद्र धाकड़ का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।