रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था शख्स, शर्ट की पॉकेट में अचानक फट गया फोन

मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे एक शख्स की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया. सीसीटीवी फुटेज में जो नजारा दिख रहा है वह काफी डराने वाला है. यह घटना 4 जून की है, शख्स मुंबई के भांडुप इलाके के एक रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है.

एक शख्स रेस्टोरेंट में बैठा हुआ खाना खा रहा है, अचानक उसकी जेब में रखा फोन फट गया. तभी वहां बैठे लोगों में अचानक अफरा-तफरी मच गई.

खाना खा रहे इस शख्स की शर्ट की ऊपरी पॉकेट में रखा मोबाइल एकाएक बम बन जाता है. पहले धमाका और फिर धुंआ-धुंआ हो गया. पहले तो कोई समझ नहीं पाया कि क्या हुआ फिर सबके सब उस टेबल से दूर हो जाते हैं. धमाके के कारण शख्स को हल्की चोट आई है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जहां फोन में धमाके के कारण हादसा हुआ है.

इसी साल मार्च में ओडिशा के खेरियाकानी में एक 19 वर्षीय लड़की की मौत उसके मोबाइल फ़ोन में धमाके के वजह से हो गई थी. बताया जा रहा था कि नोकिया 5233 मॉडल का मोबाइल उस वक्त धमाके के साथ फट गया जब युवती उमा ओरम अपने रिश्तेदार से बातचीत कर रही थीं.