बुजुर्ग दंपति ने दी आत्महत्या करने की धमकी, सुषमा स्वराज ने तुरंत दिए ये निर्देश

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर कितनी एक्टिव रहती हैं इसका पता इसी बात से लगता है कि ट्विटर पर मिलने वाली हर एक शिकायत और मदद की गुहार को वो ना सिर्फ सुनती हैं बल्कि उनपर जल्दी कार्रवाई करने के आदेश भी देती हैं। ऐसे कई मौके सामने आ चुके हैं जब लोगों ने ट्वीट कर उनसे मदद मांगी है और सुषमा स्वराज ने उनकी मदद की है। ऐसा एक मामला फिर सामने आया है। इस बार उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति की मदद की है।
दरअसल, 27 मई को गुजरात के रहने वाले 72 साल के हरिप्रसाद पंडित नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी के पासपोर्ट रिन्यूअल में देरी होने से परेशान होकर एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा कि अगर अधिकारी 10 जून तक उनकी पत्नी संतोष बेन का पासपोर्ट जारी नहीं करते तो वह पत्नी समेत 15 जून को अहमदाबाद में क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस के बाहर आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने ट्वीट में अपना फाइल नंबर, नाम, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी भी दीं।
हरिप्रसाद का ट्वीट मिलते ही सुषमा एक बार फिर मदद के लिए आगे आईं। सुषमा ने ट्वीट कर इस मामले पर तुरंद रिपोर्ट भी मांगी। सुषमा ने लिखा ‘नीलम : आज ही संतोष बहन को बुलाकर उनकी पीड़ा समझो, मुझे रिपोर्ट भेजिए यह मामला क्या है। एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक। मामला संज्ञान में आते ही नीलम ने संतोष बेन को फोन किया और उनसे अहमदाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस आने के लिए कहा। हरिप्रसाद ने पीटीआई को बताया कि वह पत्नी संतोष बेन को गुर्दे के इलाज के लिए स्पेन ले जाना चाहते थे, क्योंकि उनका बेटा और परिवार वहीं रहता है। मेरे पासपोर्ट का मुद्दा पिछले आठ महीने से लटका है।