HOT..SEXY..SMART..इतनी खूबियां इस सुपरस्टार में..बस देखते रह जाएंगे

फवाद खान एक ऐसे एक्टर हैं जो आए और बस लोगों के दिलों में छा गए। या यूं कहें कि बॉलीवुड में बाद में आए और लोगों के दिलों में पहले छा गए।बहुत कम खुशनसीब ऐसे एक्टर होते हैं। फवाद खान के पास भले फिलहाल बॉलीवुड का कोई प्रोजेक्ट मे नहीं हो लेकिन उनकी फिल्में देखना लोग पसंद करते हैं।
ये तो सबको पता है कि फवाद खान फिलहाल भारत में नहीं है और उरी अटैक के बाद पाकिस्तान के साथ खराब रिश्ते इसकी वजह है, खैर ये सब अलग बातें हैं और इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। हम फवाद खान से जुड़ी कुछ मजेदार बातें लेकर आए हैं।
फवाद खान का भारत छोड़ने का जो भी कारण रहा हो लेकिन ये बात भी 100 फीसदी सच है कि लोग उन्हें एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी फैन्स भूल नहीं पाए हैं। तभी तो एक उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ जाए तो धड़ल्ले से वायरल हो जाती है।
फवाद खान डेब्यू से पहले से ही भारत में अपने सीरियल की वजह से पॉपुलर हो चुके थे। उन्हें हर कोई देखना पसंद करता है। चाहे उनका हॉट और सेक्सी लुक हो या स्मार्ट और जेंटलमैन स्टाइल, उन्हें हर कोई पसंद करता है। हम उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं जो बताती हैं कि उन्हें लुक्स के मामले में कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।