पांच वजहें जो साबित करती हैं कि सुनील ग्रोवर के बिना FLOP है ‘द कपिल शर्मा शो’!

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है. हर रोज इस झगड़े में नई-नई बातें सामने आ रही हैं. कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है तो कहीं ऐसी ये बातें हो रही हैं कि सुनील और कपिल में सुलह हो चुकी है. खबरें तो ऐसी भी हैं कि ये दोनों कॉमेडियन अप्रैल फूल बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि इनके शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही इसलिए ये सब प्लांट किया गया है.

अब इन खबरों की सच्चाई चाहें जो भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहूल हैं और साथ नहीं रहे तो शो का चल पाना बहुत मुश्किल है. ये बात कपिल को भी पता है तभी तो उन्होंने सुनील से खुद ही माफी मांग ली. अब हम आपको यहां पांच वजहे बता रहें है जो दिखाते हैं कि सनील ग्रोवर के बिना कपिल शर्मा के शो के चलने की संभावनाए कितनी कम हो जाती हैं-

सुनील ग्रोवर के सभी किरदार लोगों को पसंद आए हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाते हैं. ये शो कपिल शर्मा के नाम पर जरूर है लेकिन डॉ. मशहूर गुलाटी इतने पसंदीदा हैं कि अगर वो शो में नहीं होते तो दर्शकों को बोझिल लगने लगता है. डॉ. मशहूर गुलाटी का कैरेक्टर में सुनील इस कदर घुस चुके हैं कि दर्शकों को उनका इंतजार रहता है.डॉ. मशहूर गुलाटी के कैरेक्टर का फनी अंदाज लोगों को भाता है तभी तो शाहरूख खान के ‘गेरूआ’ गाने पर डांस हो या फिर ऐश्वर्या राय के साथ प्यार का इजहार आज भी ये सभी एपिसोड यादगार हैं. सिर्फ ये दो ही नहीं इस कैरेक्टर ने जब भी सेलेब्स के लिए कुछ खास किया है तो लोगों ने उसे खूब सराहा है.

सुनील ग्रोवर के साथ-साथ इस शो में पुष्पा नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने भी इसे अलविदा कह दिया है. इतना ही नहीं चंदू चाय वाले का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर, खजूर टीचर का कैरेक्टर निभाने वाली सुगंधा ने भी बाय-बाय कह दिया है. अगर एक साथ ये सारे इंटरटेनर शो से अचानक बाहर हो जाएंगे तो ये दर्शकों के लिए बहुत ही बड़ा झटका होगा. क्योंकि इसमें नानी और चंदू के कैरेक्टर को लोग खूब पसंद करते हैं.

सुनील के जाते ही इस शो का असर इसके यू-ट्यूब चैनल पर तुरंत ही दिख गया है. विवाद के बाद सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, और अली असगर के बिना कपिल को दो एपिसोड शूट करना पड़ा है जिसके यूट्यूब पर प्रसारण के बाद लोगों ने नकरात्मक प्रतिक्रिया ज्यादा दी है. सेट इंडिया के यूट्यूब चैनल से ‘द कपिल शर्मा शो’ के दोनों एपिसोड को अपलोड किया गया है. ‘नाम शबाना’ की टीम के साथ कपिल के एपिसोड अभी तक 26 लाख बार देखा गया है. कपिल के लिए परेशान करने वाली बात यह है कि उनके इस एपिसोड को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 86 हजार से ज्यादा लोगों ने ‘डिसलाइक’ किया है वहीं लाइक्स करने वालों की संख्या महज 22 हजार 760 है.

कलर्स टीवी पर जब ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ प्रसारित होता था उस वक्त सुनील ग्रोवर उसमें गुत्थी का किरदार निभाते थे. इस शो में गुत्थी और पलक का किरदार बहुत ही पॉपुलर था. ये किरदार इतना पॉपुलर था कि जब सुनील के शो छोड़ने की बात पता चली तो फैंस का काफी झटका लगा और इसका असर शो की टीआरपी पर भी पड़ा. यही वजह थी कि जब खुद सुनील का शो ‘मैड इन इंडिया’ नहीं चल पाया तो उन्होंने कपिल के शो पर वापसी कर ली और इससे किसी को ऐतराज भी नहीं हुआ.
sunil