सजा: थाईलैंड की पूर्व PM यिंगलुक शिनावात्रा को 5 साल की सजा

थाईलैंड की शीर्ष अदालत ने बुधवार को पूर्व पीएम यिंगलुक शिनवात्रा को आपराधिक लापरवाही के मामले में उनकी गैर मौजूदगी में पांच साल कैद की सजा सुनाई।
वर्ष 2014 में यिंगलुक की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर दिया गया था। सरकार की विफल चावल नीति पर आरोप तय किए जाने के बाद यिंगलुक पिछले महीने देश छोड़कर भाग गई थीं।
जज ने कहा, अदालत ने प्रतिवादी को आरोपों में दोषी पाया है। अदालत ने उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई है और अदालत सर्वसम्मति से इस बात पर भी सहमत हुई कि सजा निलंबित नहीं की जाएगी।