भोपालः कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में आज आ सकता है फैसला

भोपाल। गत 31 अक्टूबर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास यूपीएससी की कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में आज फास्ट ट्रेक कोर्ट फैसला सुना सकती है। मामले की सुनवाई कर रहीं विशेष न्यायाधीश सविता दुबे आज इस केश में अपना फैसला सुना सकती हैं।

इस मामले में भोपाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे। वहीं प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर तबादले और निलंबन की कार्रवाई भी हुई थी।

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर की शाम को विदिशा की रहने वाली यूपीएससी की कोचिंग छात्रा कोचिंग से लौट रही थी। तभी हबीबगंज रेलवे स्टेशन के करीब चार युवकों ने छात्रा को अगवा कर पास की रेलवे ट्रेक की पुलिया के नीचे ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट की थी। इस मामले में पुलिस थानों के सीमा विवाद के चलते पीड़ित छात्रा एफआईआर दर्ज कराने भटकती रही, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हो पायी थी। काफी हंगामे के बाद एफआईआर दर्ज की गयी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में पेश किया गया था।

इस मामले में करीब 28 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं। संभावना है कि विशेष न्यायाधीश सविता दुबे आज अपना फैसला सुनाएगी। सरकार की तरफ से वकील रीना सक्सेना ने आरोपियों को कठोर दंड देने की सिफारिश की है।