गिलगित-बाल्टिस्तान में PAK के खिलाफ प्रदर्शन, लोग कर रहे ये मांग

भारत और पाकिस्तान के बीच कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर विवाद है. इन्हीं में से एक गिलगित-बाल्टिस्तान का भी मुद्दा है, भारत इसे अपना हिस्सा कहता है और पाकिस्तान अपना. गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, बुधवार को भी यहां के हुनजा क्षेत्र में हजारों की संख्या में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पाकिस्तानी सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है. लोगों ने इस दौरान एक बड़ी रैली का आयोजन किया और सरकार का विरोध किया.
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने इस इलाके पर अपना अधिकार जताने के लिए नई चाल चली थी. पाकिस्तान में चार प्रांत हैं और पाकिस्तान इस क्षेत्र को अपना पांचवां प्रांत घोषित करना चाहता है. इसी का विरोध स्थानीय नागरिक कर रहे हैं. इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है.
क्या है इस क्षेत्र का विवाद?
आपको बता दें कि अप्रैल 1949 तक गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा माना जाता रहा. लेकिन, 28 अप्रैल 1949 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार के साथ एक समझौता हुआ, जिसके तहत गिलगित के मामलों को सीधे पाकिस्तान की केंद्र सरकार के मातहत कर दिया गया. इस करार को कराची समझौते के नाम से जाना जाता है. महत्वपूर्ण यह है कि क्षेत्र का कोई भी नेता इस करार में शामिल नहीं था.