IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार

नई दिल्ली:
हाइलाइट्स
(LIC) आईडीबीआई बैंक के शेयर खरीद सकती है.
बीमा नियामक इस मसले पर 29 जून को बोर्ड बैठक में विचार कर सकता है
आईडीबीआई बैंक का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2 फीसदी बढ़े
बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) आईडीबीआई बैंक के शेयर खरीद सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलआईसी को इसके लिए सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार है. आईडीबीआई बैंक (IDBI) में 40 से 43 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को बेचने के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है. 31 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक बैंक में सरकार की 80.96 फीसदी और एलआईसी की 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है.
खबरों के अनुसार सरकार ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि बीमा नियामक इस मसले पर 29 जून को बोर्ड बैठक में विचार कर सकता है. कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए आईआरडीएआई एलआईसी द्वारा किसी एक सूचीबद्ध कंपनी में अधिकतम 15 फीसदी हिस्सेदारी रखने की सीमा में छूट दे सकता है.
अगर यह कदम सफल रहा तो सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के पास आईडीबीआई की बहुलांश हिस्सेदारी हो जाएगी.
बता दें कि इस खबर से आईडीबीआई बैंक का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2 फीसदी बढ़कर 59 रुपये पर बंद हुआ था.
सरकार पिछले तीन साल से संकट में फंसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का रणनीतिक विनिवेश करने का प्रयास कर रही है. भारी प्रोविजनिंग के कारण मार्च 2018 में खत्म हुए साल में बैंक को 82.37 अरब रुपये का शुद्घ घाटा हुआ जबकि 2016-17 में उसे 51.58 अरब रुपये का नुकसान हुआ था. बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 27.95 फीसदी पर पहुंच गई है. रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई का सकल एनपीए 550.34 अरब रुपये आंका है. बता दें कि 2017-18 में गैर-मुख्य संपत्तियों की बिक्री से बैंक को 38.7 अरब रुपये प्राप्त हुए.