गुजरात: बीजेपी नेता ने किया रेप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कराई एफआईआर

गुजरात के वडोदरा में एक बीजेपी नेता पर बलात्कार का आरोप लगा है। यह आरोप वडोदरा के नर्मदा जिले में जयंती तड़वे नाम के नेता पर लगा है। जयंती पर 35 साल की एक महिला ने यह आरोप लगाया है। महिला वहां एक आंगनवाड़ी में काम किया करती है। महिला का आरोप है कि जयंती पिछले 11 महीने से उसके साथ यह सब कर रहा था। महिला ने गुरुदेश्वर पुलिस थाने में जाकर मंगलवार (11 जुलाई) को शिकायत दर्ज करवाई। बात बढ़ने के बाद बीजेपी की तरफ से बुधवार को एक बयान जारी किया गया। बयान में बताया गया है कि जयंती तड़वी ने जिला महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अभी जयंती की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला ने कैमरे के सामने आकर भी बयान दिया। देखिए वीडियो

इससे पहले महाराष्ट्र में एक बीजेपी नेता पर चलती बस में लड़की के साथ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था। उस बीजेपी नेता का नाम रवींद्र बावंथाडे है।