GYM की छत में छेद कर आया सांप, उड़ गए मालिक के होश
ऑस्ट्रेलिया में एक जिम की छत से सांप घुस गया। पहले तो जिन के मालिक को इस बात का पता नहीं चला लेकिन जब सफाईकर्मी ने उन्हें इस बारे में बताए तो उनके होश उड़ गए। जिम के मालिक मिस वॉगन ने इस घटना की तस्वीरें फेसबुक पर डाला है, जो कि वायरल हो रही हैं।
जिम की छत का कुछ हिस्सा झड़ा हुआ था लेकिन मालिक ने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। दो दिन बाद सफाईकर्मी ने उसे बताया कि जिम में एक बहुत बड़ा सांप मिला है। पहले तो वॉगन को यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में उन्होंने फेसबुक पेज पर इसकी तस्वीर शेयर कर दी। उन्होंने लिखा कि सांप काफी शांत था। उसे पकड़ने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।