तत्‍काल निवासी का प्रमाण पत्र पाकर खुश है-पर्वतसिह “खुशियों की दांस्‍ता”

म.प्र.शासन द्वारा लोकसेवा से शीघ्र निवासी का प्रमाण पत्र पाकर नीमच के ग्राम लसुडी तंवर निवासी पर्वतसिंह पिता गोबरसिंह की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी। पर्वतसिंह का कहना है, कि पहले इसी काम के कई दिन लग जाते थे। अब उसे एक ही दिन में निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया है।

पर्वतसिंह ने लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में गुरूवार को सुबह निवासी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना आवेदन प्रस्‍तुत किया और उसी दिन निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया है। पर्वतसिंह को विश्‍वास नही हुआ, कि शासकीय कार्यालयों में तत्‍परतापूर्वक कार्य हो रहे है। तत्‍काल सेवा से उसे समय व धन की बचत हुई है। साथ ही कार्यालय के चक्‍कर लगाने से भी मुक्ति मिली है। लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से एक ही दिन में निवासी का प्रमाण पत्र पाकर पर्वतसिंह खुशी-खुशी म.प्र.शासन को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर को रवाना हो गया।