ऑफर के साथ अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट दे रही हैं 42,000 नौकरियां

इस फेस्टिव सीजन में टेम्परेरी जॉब की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 25% तक की बढ़ोतरी हुई है. ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड दिनों दिन बढ़ रही है, जिसके चलते कर्मचारियों की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है. ये जॉब्स फुलफिल्मेंट सेंटर्स, सॉर्टेशन सेंटरों, डिलीवरी स्टेशनों और ग्राहक सेवा सेंटरों में दी जाएंगी. ये नौकरियां फुलटाइम नहीं, बल्कि सीजनल होंगी.

1.3 लाख सीजनल जॉब्स के निर्माण का अनुमान
एक एचआर फर्म के मुताबिक, इस साल करीब 1.3 लाख सीजनल जॉब्स का निर्माण हो सकता है. इसमें सबसे बड़ा योगदान भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन का है, जिन्होंने अकेले ही इस त्योहारी सीज़न में 42,000 से अधिक टेम्परेरी जॉब का निर्माण कर रही हैं.

फ्लेप्कार्ट के प्रवक्ता ने बताया कि सेल्स के चलते फ्लिपकार्ट ने इस त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए 20,000 से अधिक अस्थायी कर्मचारियों को अपनी डिलीवरी और लॉजिस्टिक सर्विस पर रखा है.

फ्रेशर्स की संख्या में भी 30-40% वृद्धि
मैनपॉवर ग्रुप के मुताबिक अस्थायी कर्मचारियों की सैलरी में भी मामूली वृद्धि की गई है. इसके अलावा, फ्रेशर्स को भी जॉब्स दी जा रही है. अब बहुत सारे कौशल सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से बहुत से फ्रेशर्स पहले से ही ट्रेेंड हैं, इस वजह से उनको कुछ दिनों की ट्रेनिंग देकर नौकरी पर रखा जा सकता है. इस वर्ष हम फ्रेशर्स की संख्या में 30-40% वृद्धि देख रहे हैं.