16वीं बार पाक को भारत की तरफ से वर्बल नोट, पीछा करने की तीन घटनाओं का जिक्र

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान को वर्बल नोट भेजकर भारतीय उच्चायोग में कार्यरत अपने राजनयिकों की सलामती और सुरक्षा की मांग की है। यह अबतक का 16वां वर्बल नोट है इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक बार फिर कुछ नकाबपोशों ने भारतीय उच्चायोग से जुड़े कर्मचारी का पीछा किया।विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक डराने और धमकाने के अब तक तीन मामले सामने आए हैं जिसकी जानकारी पाक विदेश मंत्रालय को दे दी गई है।

पहले मामले में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर की कार का उस समय पीछा किया गया जब वो डिप्लोमेटिक एंक्लेव में दूतावास जा रहे थे। दूसरे केस में हाईकमीशन से जुड़े एक अधिकारी का मोटरबाइक पर सवार लोगों ने पीछा किया। जबकि तीसरे मामले में हाई कमीशन के सेकेंड सेक्रेटरी डिप्लोमेटिक एंक्लेव में एक शख्स द्वारा बुरी तरह से परेशान किया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी शिकायत में कहा कि भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट बेवजह जब न तब ब्लॉक कर दिया जाता है जिसकी वजह से दूतावास के सामान्य कामकाज में बाधा आती है।

राजनयिकों को परेशान करना, पीछा करना, डराना धमकाना 1961 के वियना संधि का उल्लंघन है। भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान से तत्काल जांच करने की मांग की थी और इसके साथ ये भी कहा था कि पाक ये सुनिश्चित करे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी। ये बात अलग है कि पाकिस्तान भी भारत पर इसी तरह का आरोप लगा रहा है। इस संबंध में पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया था हालांकि वीडियो की सत्यता के बारे में संदेह बरकरार है। पाकिस्तान ने अपने हाईकमिश्नर को भारत से बुला लिया था हालांकि ये संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर वो शुक्रवार को नई दिल्ली में मौजूद होंगे।