india vs australia: सीरीज जीतने के बाद जानिए कहां एन्जॉय कर रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है, इसी के साथ भारत (India National Cricket Team) का करीब तीन महीने लंबा ऑस्ट्रेलिया दौरा भी खत्म हो गया। भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम की, जबकि टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मैच देखने पहुंचे। दोनों ने सेरेना विलियम्स के मैच का लुत्फ उठाया।

इसके अलावा हेड कोच रवि शास्त्री भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन देखने पहुंचे। मेलबर्न में इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई ओपन चल रहा है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो और वीडियो शेयर किए। रवि शास्त्री ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है। रवि शास्त्री ने लिखा, ‘बिना किसी प्रेशर के टेनिस मैच देखना शानदार है

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की है।

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेरेना विलियम्स की खेलते हुए वीडियो शेयर की है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला गया था। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया। महेंद्र सिंह धौनी ने लगातारी तीनों वनडे मैचों में हाफसेंचुरी जड़ी और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।