INDvAUS: सिडनी में पत्नी अनुष्का के साथ ऐसे CHILL कर रहे हैं कप्तान विराट कोहली

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। भारत ने इससे पहले कभी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद से कप्तान विराट कोहली जश्न में डूबे हुए हैं। इस जश्न का हिस्सा उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी हैं।
अनुष्का शर्मा के साथ विराट कुछ क्वॉलिटी समय बिता रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। भारत को 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच सिडनी में ही खेला जाना है। टेस्ट सीरीज की जीत के बाद विराट एंड कंपनी ने जमकर जश्न मनाया और अब वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटेंगे
एक फोटो में विराट अनुष्का को केक खिला रहे हैं, और खुद भी बड़ा सा मुंह खोला हुआ है। इसके अलावा केएल राहुल ने भी एक फोटो शेयर की, जिसमें ये सभी साथ में जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। विराट एंड कंपनी के साथ अनुष्का शर्मा भी इस जश्न में शिरकत करती नजर आ रही हैं