वन-डे से पहले कोहली ने की U-19 टीम की ‘विराट’ तारीफ, बोले-2008 की टीम से ज्यादा है आत्मविश्वास

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वन-डे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम और खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की है। उन्होंने कहा है कि शनिवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल पर खास नजर रखेंगे।
कोहली ने कहा, ‘मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। जब टीम वहां जा रही थी तो मेरी उनसे बात हुई थी। यह कमाल की टीम है। मैं यदि 2008 में मेरे नेतृत्व में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से तुलना करूं तो इस टीम का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा हैं जो की अच्छी बात है।’
कोहली ने कहा, ‘आप देखेंगे की हमारी तुलना में इस टीम के कई खिलाड़ी जल्दी ही शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। पाकिस्तान के साथ दबाव के मैच में उनका चरित्र और निखर कर आया। फाइनल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’