डॉक्टर ने छात्रा के साथ खेली थी होली, प्रेमी ने घेरकर पीटा

निजी कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर को एक छात्रा के साथ होली खेलना महंगा पड़ गया। छात्रा के प्रेमी ने पहले कॉल कर धमकाया फिर समझौते के बहाने बुलाया और साथियों के साथ हमला कर दिया। बीचबचाव में डॉक्टर की बहन और भाई भी घायल हो गए। उनका आरोप है कि छात्र मोबाइल व चेन भी लूट ले गए।

घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित पीपल्या कुमार की है। पुलिस ने पैराडाइज होम निवासी संदीप जायसवाल की रिपोर्ट पर एमबीबीएस के छात्र लव मंडलोई, कुश मंडलोई, तल्हा अंसारी व पीयूष पांचाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। संदीप के मुताबिक वह इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुका है। उसकी एमबीबीएस की छात्रा से दोस्ती है। रंगपंचमी पर उसके साथ होली खेल रहा था। इस दौरान लव ने उसे देख लिया और शाम को कॉल कर धमकाया। उसने कहा वह मेरी प्रेमिका है। उसके साथ घूमना बंद कर देना।

मंगलवार को थर्ड ईयर के छात्र तल्हा ने कॉल कर कहा इस मामले को रफादफा कर दो। दोनों पक्ष मिलकर समझौता कर लो। तल्हा ने मिलने के बहाने घर के पास बुलाया और करीब 20 छात्रों ने हमला कर दिया। विवाद की सूचना पर भाई जितेश व बहन मंजू बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। संदीप का कहना है कि आरोपी उसकी चेन व मोबाइल भी ले गए। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी एमबीबीएस के छात्र हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज कर पीयूष पांचाल को हिरासत में लिया है।

डांस फ्लोर पर छात्रा को छेड़ा, बार में चले लात-घूंसे

देवास नाका स्थित एक बार में छात्रों की फेयरवेल पार्टी में जमकर लात-घूंसे चले। डांस फ्लोर पर छात्रा को छेड़ने की बात पर उनमें विवाद हो गया था। दरअसल गीता भवन स्थित एक कॉलेज के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान एक छात्र ने डांस कर रही छात्रा पर कमेंट्स किए। इस पर छात्र मोहम्मद जुबेर अब्बासी ने उसे समझाया और छेड़छाड़ से रोका। इस पर गुस्साए छात्र ने साथी अजहर हुसैन, रईस, सफदर हुसैन, शाहरुख और अय्यूब सहित अन्य के साथ मिलकर जुबेर की पिटाई कर दी। उसे बेल्ट, बैसबॉल के बल्ले से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।