IPL-11: DD के सामने CSK का चैलेंज, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 52वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है और हार-जीत से उसे फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि उसकी कोशिश अपने घर में सम्मान बचाने की होगी. इस मैच में जीत चेन्नई को पहले स्थान पर पहुंचा सकती है.

मैच की पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला शुक्रवार (18 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 52वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – यह मैच कहां खेला जाएगा?

दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स – यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस सीजन में शानदार वापसी की है. टीम तीनों विभागों में शानदार खेल खेल रही है. बल्लेबाजी में अंबति रायडू और शेन वॉटसन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है.

इन दोनों की बदौलत टीम बड़ा स्कोर खड़ा भी कर सकती है और हासिल भी. धोनी इस मैच में इस संयोजन को भी आजमा सकते हैं. टीम के मध्यक्रम को सुरेश रैना और धोनी ने अच्छे से संभाल रखा है. निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो जैसे तूफानी बल्लेबाज चेन्नई के पास है. वहीं रवींद्र जडेजा भी बल्ले से योगदान देने में सफल हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स

वहीं दिल्ली की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी ही इस सीजन में कुछ चल पाई है वो भी युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के बूते. पंत के अलावा पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला है.

इन तीनों के अलावा सभी विफल रहे हैं. जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो ने भी निराश किया है. पिछले मैच में अय्यर ने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया था, इस मैच में भी वह कुछ और नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

गेंदबाजी में लियाम प्लंकेट ने कुछ हद तक प्रभावित किया है. पिछले मैच में नेपाल के संदीप लामिछाने ने डेब्यू किया था, इस मैच में वो एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट के जिम्मे तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी.

टीमें:

दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन मुनरो, अमित मिश्रा, पृथ्वी शॉ, हर्ष पटेल, आवेश खान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, मनजोत कालरा, अभिषेक शर्मा, संदीप लामिछाने, नमन ओझा, सायन घोष और लियाम प्लंकेट.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादीसन.