IRCTC ने किया 4 स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का ऐलान
इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने चार स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज का ऐलान किया है. ये स्पेशल टूर पैकेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. IRCTC ने बताया कि ये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है, जो जून और जुलाई के दौरान चलेंगी.
पहला टूर पकेज
स्पेशल टूर पैकेज में पहला पैकेज उत्तर दर्शन यात्रा का होगा. IRCTC ने इस टूर पैकेज को उत्तर भारत के तीर्थ स्थानों और टूरिस्ट डेस्टिनेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसके लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 9 जून से 17 जून के बीच में चलेगी. उत्तर दर्शन यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णो देवी के साथ-साथ अन्य दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन शामिल होंगे. स्टुअर्ट पैकेज की कीमत 8,830 रुपये प्रति यात्री रखी गई है. इस टूर पैकेज के लिए यात्री अपनी यात्रा जबलपुर इटारसी या हबीबगंज स्टेशन से शुरू कर सकते हैं.
दूसरा टूर पैकेज
स्पेशल टूर पैकेज में IRCTC का दूसरा टूर पैकेज है दक्षिण दर्शन यात्रा का. यह 11 दिन का टूर होगा, जो 20 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा. दक्षिण दर्शन यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति, त्रिवेंद्रम की यात्रा शामिल होगी. इस टूर पैकेज को लेने वाले यात्री इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, हबीबगंज, इटारसी या नागपुर स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. दक्षिण दर्शन यात्रा की कीमत प्रति व्यक्ति 10,795 रुपये रखी गई है.