IREvIND: मैच से पहले आयरलैंड कप्तान ने टीम इंडिया को दी ये चुनौती

आयरलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान गैरी विल्सन का कहना है कि उनकी टीम आज से शुरू हो रही दो टी -20 मैचों की सीरीज में भारत को हराने में सक्षम है। आयरलैंड की टीम पहले भी कुछ बड़ी टीमों को हार का मजा चखा चुकी है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ (2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में) आयरलैंड को मिली सफलता की ओर इशारा करते हुए विल्सन ने कहा कि इन मैचों से प्रेरमा लेकर हम भारत के खिलाफ उतरेंगे।
विल्सन ने कहा, ‘भारत की टी20 टीम बहुत ही अच्छी है, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करनी है और हमें गेंदबाजी। अगर हमने गेंदबाजी में अपना बेस्ट दिया तो चाहे वो विराट कोहली हों, रोहित शर्मा या दुनिया में कोई भी, उन्हें खेलना ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘कोई भी, कभी भी, किसी को भी हरा सकता है और यही खेल की खूबी है, क्रिकेट की खूबी है। हमने बेंगलुरू (2011 वर्ल्ड कप) में इंग्लैंड और कैरेबिया में (2007 में) पाकिस्तान के खिलाफ शानदार नतीजे दिए थे। इसलिए हम इस विश्वास के उतरेंगे कि हम पासा पलट सकते हैं।’
भारत और आयरलैंड में महज चार इंटरनेशनल मैच हुए हैं
जहां भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद आयरलैंड का सामना कर रहा है, वहीं आयरलैंड ने हाल में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ टी -20 ट्राई सीरीज खेली है। दोनों देशों का पुराना क्रिकेट इतिहास नहीं रहा है, उन्होंने आपस में केवल चार इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विल्सन ने भारत के खिलाफ निडर होकर खेलने का वादा किया।
‘हम दिखाना चाहते हैं कि हम क्या हैं’
उन्होंने कहा, ‘हमने अपने लड़कों के साथ खुलकर खेलने और टी 20 क्रिकेट का लुत्फ उठाने पर चर्चा की है। हम वहां जाकर पूरे उत्साह के साथ खेलना चाहते हैं और हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं जो दुनिया की बेस्ट टी 20 टीम है। हम उन्हें कड़ी चुनौती देना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि हम क्या चीज हैं।’