क्या राहुल गांधी के न्यूनतम आय गारंटी का जवाब है ये घोषणा?

किसानों (farmers) के खाते में सालाना 6000 रुपये देने की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्यूनतम आय गारंटी योजना (Minimum Guarantee Income) का जवाब है? विशेषज्ञों का मानना है कि आम चुनाव सिर पर है, इसलिए अंतरिम बजट (Interim Budget) में की गई घोषणाओं के केंद्र में आम मतदाता ही है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिमाह न्यूनतम आय गारंटी का ऐलान किया है। किसानों की कर्जमाफी का ऐलान तीन राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस की सरकारें कर चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार पर भारी दबाव था कि वह आम मतदाताओं को लुभाने के लिए कुछ अहम घोषणाएं करे।
जानकारों का कहना है कि अलग-अलग घोषणाओं के माध्यम से करीब 90 फीसदी लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश की गई है। चाहे वह किसान हों या पांच लाख की कर-छूट के दायरे में आने वाले नौकरीपेशा। असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन का लाभ और कम आमदनी वालों के लिए बोनस की घोषणा, यह सभी ऐसे वर्ग के लिए है, जिनकी उपेक्षा का आरोप सरकार पर लगता रहा है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की घोषणा संभवत: मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह तक होगी। सरकार ने इसके ठीक पहले तक किसानों के खाते में धनराशि भेजने की समय-सीमा निर्धारित कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव के पहले जमीन पर सरकार के ऐलान को उतारना कठिन चुनौती है। लाभार्थियों की सूची तैयार करने से लेकर खातों में पैसा भेजने की तैयारी युद्धस्तर पर करनी होगी।
जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की चुनावी हार के बाद ही केंद्र ने यह सबक लिया था कि अब वह कठोर फैसलों की खुराक से हटकर मरहम लगाने वाले फैसलों का ऐलान करना होगा। नोटबंदी, जीएसटी आदि फैसलों से कथित तौर पर नुकसान की भरपाई के लिए जो मांग भाजपा काडर में हो रही थी, उसकी भरपाई बजट में करने का प्रयास किया गया है।
पूर्व आईआरएस प्रमोद राय ने कहा कि सरकार ने लोक-लुभावन घोषणाएं की हैं, लेकिन समझदारी दिखाते हुए खजाना नहीं लुटाया है। जीएसटी का एक महीने का संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबकि किसानों के खाते में पैसा भेजने की योजना पर कुल खर्च का अनुमान 75 हजार करोड़ रुपये का है। सरकार ने अपना खाका लोगों के सामने पेश कर दिया है अब वह कांग्रेस से सवाल कर सकती है कि वह अपनी घोषणाओं का आधार पेश करे। चुनाव तक यह होड़ जारी रहेगी।