J-K बीजेपी नेता के अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब, आतंकियों ने की थी हत्या

शोपियां। दक्षिण कश्मीर में बीजेपी युवा गौहर हुसैन भट के अंतिम संस्कार यात्रा में जनसैलाब उमड़ा दिखाई दिया। भट की जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। गौहर हुसैन भट का शव किलूरा के एक बगीचे से बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

बता दें कि आतंकी इससे पहले कई पुलिसकर्मियों को भी निशाना बना चुके हैं। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने 18 अक्टूबर को एक बार फिर सुरक्षाबलों पर निशाना बनाया था। पुलिसकर्मियों की हत्या की कश्मीर में कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन सबसे प्रमुख मामला डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित का रहा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Shopian, J&K: Funeral procession of BJP youth leader Gowhar Ahmed Bhat, he was killed by terrorists last night. pic.twitter.com/WlpK4rAyEU
— ANI (@ANI) November 3, 2017

Pained to learn about the brutal murder of our @BJYM District President Gowhar Ahmed in Shopian, J&K. My deepest condolences to his family.
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2017

नेता की हत्या पर अमित शाह ने जताया शोक

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की युवा शाखा के नेता गौहर हुसैन भट की मौत पर शोक प्रकट किया है। शाह ने ट्वीट में कहा, ‘जम्मू कश्मीर में शोपियां के हमारे बीजेवाईएम जिला प्रमुख गौहर अहमद की नृशंस हत्या के बारे में जान कर दुख हुआ।’ शाह ने कहा कि आतंकवादी युवाओं को एक बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते।