बीजेपी ने जनता को स्कीम दिया, कांग्रेस ने स्कैमः राकेश सिंह

नई दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर से बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने विपक्ष द्वारा प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में विपक्ष की बोलती बंद कर दिया, उन्होंने एक एक कर बीजेपी सरकार की खूबियां गिनाई।

दरअसल, विपक्ष लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आये हैं, जिस पर जवाब देते हुए राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ गांधी परिवार पसंद है, जबकि बीजेपी ने देश की जनता को स्कीम दिया और कांग्रेस ने जनता को सिर्फ स्कैम दिया है। साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार का बखान करते हुए कहा कि बीजेपी ने ही मध्यप्रदेश के माथे से बीमारू राज्य का कलंक मिटाया है और उन्होंने एक एक कर बीजेपी के समय में विकास कार्य का खाका सदन में पेश किया।

वहीं राकेश सिंह के भाषण को उनके ट्विटर पर भी अपडेट किया गया है, सदन में विपक्ष को दिये गये हर जवाब को उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए विकास के आंकड़े को सदन में प्रस्तुत किया, इस दौरान विपक्ष हंगामा भी करता रहा, जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश के लोगों की बात सुनना पसंद नहीं है,। उन्होंने कहा कि कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा, भानमती ने कुनबा जोड़ा और इन पंक्तियों के साथ सदन में अपना भाषण समाप्त किया। चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गई होंगी, यही इल्जाम मुझ पर लग रहा है बेवफाई का, पर चमन को रौंद डाला जिसने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे चमन की रहनुमाई का।

भाषण की खास बातें
कांग्रेस के पास आविश्वास प्रस्ताव लााने का कोई महत्वपूर्ण कारण नहीं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पूरे देश ने रोते हुए देखा है।
कांग्रेस को आज भी एक ही परिवार की सरकार पसंद है।
विभिन्न राज्यों में खिसकते जनाधार को बचाने की कोशिश है आविश्वास प्रस्ताव।
48 सालो में कांग्रेस ने स्कैम की राजनीति की, जिससे भारत का सिर दुनिया के सामने झुका।
समाज का भावनात्मक शोषण करने में माहिर है कांग्रेस।
कांग्रेस ने देश को दागदार सरकार दी, बीजेपी ने साफ सुथरी सरकार दी।
48 महीनों में देश की दशा बदली है, सुशासन का राज कायम हुआ।
70 सालो में पहली बार गांवों में बिजला पहुंची है।
इस अविश्वास प्रस्ताव के मायने क्या हैं?
मोदी के नेतृत्व में अंदर-बाहर से देश विश्व का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रहा।
देश का 40% किसान फसल बीमा योजना के दायरे में है, जिसकी आवंटन राशि 9000 करोड़ है।
नार्थ ईस्ट के लोगों को पहली बार लग रहा है कि वे इस देश का हिस्सा हैं।
देश में पत्र-पत्रिकाओं में अनेकों लेख इस बात पर लिखे मिल जायेंगे कि कांग्रेस सरकारों के समय पर फाइलें अटकती थीं लटकती थी और फिर भटकती थीं, जिसके कारण देश में अनेकों परियोजनाएं रूकी हुई थीं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता को नया आयाम दिया गया, जो धीरे-धीरे भारतीयों के स्वाभिमान और अभिमान का हिस्सा बन रहा है। देश के लगभग 415 जिलों के लगभग 4 लाख गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं।
एक ही परिवार के 48 सालों के कार्यकाल में इस देश को स्वच्छता के मायने ही नहीं समझने दिया गया।
शौचालय शब्द का प्रयोग करने में इन्हें शर्म आती थी जिसके दुष्परिणाम करोड़ों महिलाएं भुगत रही थीं।
कांग्रेस के 70 सालों में दिवाली के दिन भी बिजली का बल्ब नहीं जला।
मात्र चार वर्षों में ही देश के 4 करोड़ घरों में अधिकतम बिजली की रोशनी पहुंची।
सौभाग्य योजना ने गरीबों के भीतर जीवन की एक नई रोशनी जलाई है।