भक्ति रस से सराबोर हुआ मुख्यमंत्री आवास, इस लिए खास हो गई सीएम की जन्माष्टमी

भोपाल। राजधानी में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की साथ ही प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री निवास में श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्रीकृष्ण से कृपा की वर्षा करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा है कि प्रगति और विकास पथ पर प्रदेश-देश लगातार उन्नति करे. सबके जीवन में सुख-समृद्धि, रिद्धी-सिद्धी आये. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं.
जन्मोत्सव में सेंट्रल जेल भोपाल के बंदियों द्वारा भक्ति संगीत की ऐसी धारा प्रवाहित की गई जिसमें सभी भक्तिरस में सराबोर हो गये. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों के विशिष्ट त्यौहारों और अवसरों पर मुख्यमंत्री निवास में उत्सवों के आयोजन की परंपरा स्थापित की है. इसे गरिमा के साथ आगे बढ़ाते जा रहे हैं. इसी शृंखला में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरी पारंपरिक गरिमा एवं अनुष्ठान से मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. उत्सव में विधिवत कृष्ण जन्म, मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ पूजन-अर्चन किया गया.