डॉ. रचना शुक्ला के लिए सिंधिया ने उठाई आवाज, कहा- खोखला है भाजपा का बेटी बचाओ अभियान

भोपाल। दबंगों की बदसलूकी से परेशान होकर नौकरी से इस्तीफा देने वाली डॉक्टर रचना शुक्ला के पक्ष में कांग्रेस आवाज उठाती दिख रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पुलिस प्रशासन से रचना शुक्ला की लड़ाई में उनके साथ खड़े नजर आने लगे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रचना शुक्ला मामले में ट्वीट कर शिवराज सरकार को निशाना बनाया है। सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक से बदसलूकी के दो माह बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। यह इंसानियत के लिए शर्मनाक दौर है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए लिखा कि भाजपा का बेटी बचाओ अभियान पूरी तरह खोखला है।
गौरतलब है कि जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर रचना शुक्ला को एक बच्ची के इलाज के दौरान कुछ दबंगों की बदसलूकी का शिकार होना पड़ा था। जिसके बाद से वे दो महीने से इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने डॉक्टर रचना शुक्ला की बात को गंभीरता से नहीं लिया वो भी तब जबकि रचना शुक्ला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की रिश्तेदार हैं।