पूर्ण विद्युतीकरण पर ज्योतिरादित्य ने जताई खुशी, मोदी सरकार को दिखाया आईना

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के हर गांव का विद्युतीकरण होने पर खुशी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने बार-बार किये जा रहे मोदी सरकार के देश के हर गांव का विद्युतीकरण करने के दावे पर निशाना साधते हुए उसे घमंडी भी कहा है।

सिंधिया ने अपने ट्विटर एकाउंट से पूर्ण विद्युतीकरण पर खुशी जताते हुए लिखा है कि ये हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। लेकिन मैं इस घमंडी सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि उसने देश के 6,49,867 गांवों में से केवल 18,452 गांवों का विद्युतीकरण किया है जो कि तीन फीसदी के लगभग है।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने 10 हजार गांवों का प्रतिवर्ष विद्युतीकरण किया है। उन्होंने कहा कि दस साल में करीब एक लाख सात हजार छह सौ गांवों का विद्युतीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि हमने एनडीए से करीब दोगुने गांवों में बिजली पहुंचाई।