अटल जी जैसे और नेता देश में हों यही कामना: कैलाश जोशी

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होने यादें साझा करते हुए कहा कि अटल जी के साथ उन्हें 1982 से कार्य करने को मिला। साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी उनके साथ दौरे पर रहा। आज वो हमारे बीच नहीं रहे इसका दुःख है।
उन्होंने कहा कि अटल जी का जाना ये मेरी बड़ी चिंता का विषय बन गया है, लेकिन ईश्वर की इच्छा के आगे क्या कर सकते हैं। परमेश्वर से प्रार्थना करते है कि भाजपा को ऐसे नेता और दें ताकि देश में फिर से राष्ट्रहित में कार्य करने वाली सरकारें बनें।
कैलाश जोशी ने अटल जी के साथ बिताये पलों को याद करते हुए बताया कि वे अटल जी के साथ आदिवासी क्षेत्रों में गए हरिजन बस्तियों में घूमें। कहीं भी ये नहीं लगा कि लोग उनकी बात को नहीं समझ रहे हैं। वे ऐसी भाषा बोलते थे कि लोगों के गले उतर जाती थी और लोग प्रभावित होते थे। वे नहीं रहे ये दुर्भाग्य है। उन्होंने दोहराया कि फिर ऐसे नेता देश में तैयार हों ताकि देश आगे बढ़ता चले।