कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक
भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के आईपीएस अफसर और पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। उन्हें 1 दिसंबर से इस पद पर पदस्थ किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के प्रमुख के सचिव गृह एसएन मिश्रा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद के लिए 9 अफ़सरों के नाम यूपीएससी को भेजे थे जिनमें से यूपीएससी ने तीन अफसरो का चयन किया था। इनमें से मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया जा रहा है।

