बधाई देने में बुलेट से तेज हैं कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज-साधना को पहले ही दे दी शुभकामनाएं

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक विशेषता है। वे अपने मित्रों परिचितों और महान लोगों को उनके खास मौकों पर विश करना कभी नहीं भूलते। कैलाश विजयवर्गीय के ट्विटर एकाउंट पर आप नज़र डालेंगे तो हर दिन कुछ लोगों को जन्मदिन की बधाई, तो कुछ दिवंगत महान लोगों की जयंती या पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई नजर आती है।
ट्विटर के जरिये महान लोगों और परिचितों को याद करने का विजयवर्गीय का ये क्रम कभी टूटता नहीं है। बल्कि ये भी कहा जा सकता है कि हर सुबह उठकर आपको जानना हो कि आज किस शख्सियत का जन्मदिन है तो आप उनके ट्विटर हैंडल की ओर रुख कर सकते हैं। आप निराश नहीं होंगे।
लेकिन, इस बार लोगों को विश करने में कैलाश विजयवर्गीय पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही बुलेट ट्रेन से भी तेज हो गए और एक दिन पहले ही उन्होंने सीएम शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह को शादी की वर्षगांठ की शुभकामना दे दी। उन्होंने अपने ट्वीट में इस युगल की तस्वीर लगाते हुए लिखा कि शिवराज सिंह चौहान जी और आदरणीय भाभी जी को विवाह वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप दोनों के जीवन में सदैव खुशियों की बरसात होती रहे।
हालांकि अपनी खूबसूरत शुभकामनाओं के बीच उन्हें इस बात का ध्यान नहीं रहा कि सीएम शिवराज सिंह की शादी 5 मई को नहीं बल्कि 6 मई को हुई थी। हालांकि विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर सीएम शिवराज को बधाई देने वालों की लाइन लग गई है।