पेट्रोल-डीजल के दामों पर छिड़ा सियासी संग्राम, कमलनाथ ने रेट कम करने के लिए दी ये सलाह

भोपाल। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शनिवार को कमलनाथ ने शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में कच्चे तेल का भाव 72 डॉलर है लेकिन इनके भाव कम नहीं हो रहे हैं, उल्टे बढ़ रहे हैं. यूपीए सरकार के समय पर ये आंदोलन और आलोचना करते थे, जब पेट्रोल 55 रुपए था.

कमलनाथ ने कहा कि ऐसी कई चीजें है, जिन पर जनता को बिना परेशान किए टैक्स बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने शराब पर टैक्स बढ़ाने की भी सलाह दी है. कमलनाथ का कहना है कि यूपीए सरकार में पेट्रोल का दाम 55 रुपये था तो ये रोजाना आंदोलन करते थे और आलोचना करते थे.

साथ ही कहा कि आज कच्चे तेल का भाव 40 प्रतिशत घटा है. पहले कच्चे तेल का भाव 122 डॉलर प्रति बैरल था तो आज 72 डॉलर प्रति बैरल है. लेकिन इनका टैक्स रोजाना बढ़ रहा है. साथ ही उन्होने पेट्रोल-डीजल को छोड़कर शराब पर टैक्स बढ़ाने की सलाह भी दी. वहीं कहा कि जनता परेशानी कम करना उनकी सोच में नहीं है क्योंकि इनकी सोच में खोट है.